बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में कोविड-19 के 7 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 51 - Quarantine Center

अरवल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को 7 नये मरीज मिले. सभी पहले से ही क्वारंटाइन थे.

डीएम रवि शंकर चौधरी
डीएम रवि शंकर चौधरी

By

Published : Jun 4, 2020, 8:12 AM IST

अरवल:लॉकडाउन में छूट के बाद कोरोना के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. अरवल में बुधवार को कोविड-19 के 7 नए मरीज मिले. डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक अरवल में कोरोना के कुल 51 मामले सामने आए हैं, जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 20 है. 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

डीएम ने बताया कि बुधवार को अरवल के कुर्था और कलेर प्रखंड में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि एक मामला बंसी प्रखंड से भी जुड़ा हुआ है. सभी लोगों को पहले ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. कुर्था और कलेर प्रखंड के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को बाहर से आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. उन्होंने कहा कि जिले में अनलॉक1 की वजह से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन माइक के माध्यम से कोरोना को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर रहा है.

'कोरोना वायरस से जागरुकता ही बचाव है'

डीएम रवि शंकर चौधरी ने लोगों से कहा कि अनलॉक 1 हो जाने की वजह से लोग कोविड-19 को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है. सभी लोग मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकले. साथ ही लोग सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. जागरुकता ही कोरोना वायरस से सबसे बड़ा बचाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details