अररियाःबिहार के अररिया से युवकों द्वारा कुछ लड़कियों को पीटे जाने की खबर आई है. बताया जाता है कि लड़कियां जोकीहाट में ईद के मौके पर डिजनीलैंड मेला (Disneyland Fair On Eid) घूमने गईं थीं. जहां झूले पर चढ़ने के दौरान हुए विवाद में लड़कों ने लड़कियों को पीट (Youths Beat Up Girls In Araria) दिया. जिससे कई युवतियां घायल हो गईं. घटना के बाद पीड़ितों ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःछेड़छाड़ का विरोध किया तो लड़कियों के बाल काट दिए, भाई को बेरहमी से पीटा
कई महिलाएं और लड़कियां घायलः दरअसल, मेले में झूले पर चढ़ने के दौरान स्थानीय युवकों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई. जिसका इन लड़कियों ने विरोध किया. विरोध करने पर युवकों ने वहां मौजूद लड़कियों और महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें कई महिलाएं और लड़कियां घायल हो गईं. सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद पीड़ितों ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की.
ये भी पढ़ेंःहाथ पैर बांधकर जीजा ने की साली की निर्मम हत्या, पहचान छुपाने के लिए तेजाब से नहलाया शव
प्रशासन से मेले की अनुमति नहींःपीड़ित परिवार के रिश्तेदार ने बताया कि मेला घूमने के बाद झूला चढ़ने के दौरान कई युवक उनके परिवार की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगे. जब वहां मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वो लोग मारपीट करने लगे. जिसमें कई लोगों को काफी चोटें आईं. सूत्रों का मुताबिक डिजनी लैंड मेला ईद पर्व से जोकीहाट में चल रहा है. इस मेला के लिए प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई. फिलहाल सभी घायल को अस्पताल से घर भेज दिया गया है.