अररिया/पूर्णिया:अररिया जिले (youth shot his nephew in araria) के फारबिसगंज रमई वार्ड नंबर 5 (Forbesganj Ramai Ward No 5) में क्रिकेट खेल रहे एक बच्चे को गोली मारीगई है. बताया जा रहा है कि बच्चे को उस समय गोली लगी जब धीरज नामक युवक अपने नए पिस्टल के ट्रायल में गोली चला रहा था. घायल बच्चे का नाम अमित कुमार है जिसकी उम्र 14 वर्ष है. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज से पूर्णिया रेफर किया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गोली बच्चे के दाहिने बांह में फंसी हुई है.
परिवार के सदस्यों ने तुरंत पीड़ित बच्चे को आनन फानन में फॉरबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. फॉरबिसगंज के एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि आरोपी धीरज झा फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि, पीड़ित अपने घर के बाहर क्रिकेट खेल रहा था, तभी धीरज वहां पहुंचा और उस पर गोलियां चला दीं. पीड़ित के दाहिने कंधे पर गोली लग गई. अपराध करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, व्यवसाई संघ ने एसपी आवास पर शव रखकर किया प्रदर्शन
आरोपी धीरज झा की आपराधिक पृष्ठभूमि है. वह एक आपराधिक मामले में जेल की सजा काट रहा था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. इस बीच, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आरोपी अपनी अवैध पिस्तौल को चेक कर रहा था, जो गलती से चल गई. घटना की जानकारी देते हुए घायल बच्चे के पिता ने बताया कि अमित अपने दोस्तों के साथ घर के बगल के फील्ड में क्रिकेट खेल रहा था उसी समय घर के बगल का धीरज कुमार हाथ में पिस्टल लिए खेल के मैदान में आया था.