बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कला संस्कृत एवं युवा विभाग की ओर से युवा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत - खेल पदाधिकारी शम्भू कुमार

डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं और प्रशासन की ओर से ऐसे बच्चों को चुनने का निर्देश दिया गया है, जो अच्छे प्रतिभागी है

युवा महोत्सव

By

Published : Nov 20, 2019, 3:07 PM IST

अररिया:जिले में डीएम बैद्यनाथ यादव ने दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर खेल पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कई कलाकारों ने अपना नृत्य दिखाया.

जिला स्तरीय महोत्सव का हुआ आयोजन
बिहार राज्य कला संस्कृत एवं युवा विभाग पटना की ओर से जिला स्तरीय महोत्सव की शुरुआत अररिया के टाउन हॉल में की गयी. जिसमें जिले के कई प्रतिभागी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.

युवा महोत्सव का हुआ आयोजन

अच्छे प्रतिभागियों का किया जाएगा चयन
खेल पदाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से ऐसे प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तर पर अपने ख़ूबी को दिखा सके और अपने साथ साथ माता पिता और ज़िले का नाम रौशन कर सकें. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे तरासने वाला होना चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में सुगम संगीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादय वादन लोक गीत, नाटक, भाषण इत्यादि किये जाएंगे.

डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

यह भी पढ़े- कटिहार: आयुर्वेदिक चिकित्सालय हुआ 'बीमार', महीनों से लटका है ताला

जिला स्तर की टीम राज्य स्तर पर जाएगी
डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं और प्रशासन की ओर से ऐसे बच्चों को चुनने का निर्देश दिया गया है, जो अच्छे प्रतिभागी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे पहले जिला स्तर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर वो टीम राज्य स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details