बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: डिवाइडर से जा टकराई बाइक, एक की मौत, 2 घायल - सड़क हादसे में एक की मौत

फारबिसगंज में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि दो अन्य घायल है. घायलों में एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है.

araria
सड़क हादसा

By

Published : May 14, 2021, 4:31 AM IST

अररिया(फारबिसगंज): जिले के सिमराहा थाना अंतर्गत डोरिया सोनापुर गांव के फ्लाई ओवर ब्रिज पर गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो अन्य घायल है. घायलों में एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:सारणः SH-73 पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा हाइवा, चालक और खलासी घायल

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
प्राप्त जानकारी अनुसार, रिश्तेदार अररिया से शादी कार्ड देने फारबिसगंज जितेंद्र के घर दो लोग बाइक से गए थे. कार्ड देने के बाद रिश्तेदार बाइक से वापस अररिया जा रहे थे. इन लोगों की बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही विक्की कुमार साह पिता नंदलाल साह की मौत हो गई.

जबकि मृतक का दोस्त करण कुमार शर्मा की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. तीसरा व्यक्ति जितेंद्र कुमार पिता दिलीप पासवान को भी गंभीर चोटें आई हैं. तीनों बाइक सवार फारबिसगंज सुल्तान पोखर वार्ड संख्या दो के रहने वाले हैं. मोटरसाइकिल करण कुमार की बताई जा रही है.

शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
वहीं, सड़क हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. वहीं, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details