अररिया: दाह संस्कार में गया एक युवक सोन नदी की तेज धार में बह गया. जिले के मखदूमाबाद गांव में दिव्यांग महिला की मौत हो गई थी. उसी महिला के अंतिम संस्कार के बाद युवक सोन नदी में स्नान करने गया. लेकिन वो सोन नदी में डूब गया. युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.
अररिया: दाह संस्कार में गया युवक सोन नदी में डूबा, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - दाह संस्कार कराने गए युवक की मौत
जिले में दाह संस्कार कराने गया एक युवक की सोन नदी में डूब गया. हादसे के बाद युवक का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा है. NDRF की टीम उसके शव को नदी में तलाश कर रही है.
सोन नदी में डूब गया युवक
दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो सोन नदी की तेज धार में सभा गया. इस घटना में लोगों ने इसकी सूचना परासी थाने को दिया, जहां से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. इस टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिला है.
काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला शव
हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचने लगे. डूबे युवक के परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. सोन नदी में युवक की डूबने से मौत की सूचना पाकर मुखिया अभिषेक रंजन, विमला कुमारी समेत अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.