बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत - अररिया में सड़क हादसे में युवक की मौत

अररिया में नए साल में पिकनिक मनाने जा रहे दो युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एक की जान चली (One Death In Road accident at Araria ) गई. वही दूसरे की स्थित गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharatअररिया में नए साल का जश्न मनाने घर से निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jan 2, 2023, 10:34 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Road accident in Araria) से परिवार में कोहराम मच गया है. दरअसल नये साल पर दो युवक मोटरसाइकिल से सवार होकर अररिया के कुसियरगांव पार्क पिकनिक मनाने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने एक को रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:-नवादा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

पिकनिक मनाने जा रहे थे दोनों युवक:मामला जिले के एनएच 57 के पास का है. पिकनिक मनाने जा रहे फारबिसगंज के मुसहरी पंचायत के दो युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जहां सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो (Youth died in road accident at Araria) गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.दो बाइक की आपस में टक्कर होने से ये हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. वहीं दूसरे को नेपाल के नीरो अस्पताल में भेजा गया है. जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है.

वाहनों पर मोबाइल का प्रयोग करने से भी दुर्घटना:वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाना और हेलमेट का उपयोग नहीं करना भी दुर्घटना में मृत्यु का कारण बन जाता है. मोबाइल पर बातें करते वाहनों को चलाने से भी दुर्घटनाएं होती हैं. इसलिए दो चक्का वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अति आवश्यक है. लोगों को इन सबसे बचना चाहिए. सभी यातायात नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करें. जिससे दुर्घटना में कमी आएगी.


पढ़ें :नवादा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details