बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नदी में डूबने से युवक की मौत, तलाश में जुटी NDRF की टीम - अररिया में बकरा नदी

अररिया में दोस्तों के साथ नहाने गया 18 वर्षीय युवक बकरा नदी में डूब गया. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश कर रही है.

araria
अररिया में नदी में डूबा युवक

By

Published : Jun 29, 2020, 8:49 PM IST

अररिया: सोमवार को प्रखंड के बैरगाछी के पास भंगिया स्थित बकरा नदी में 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जुल्फिकार खान पिता यहया खान वार्ड नंबर 11 खान टोला का रहने वाला है.

दोस्तों के साथ गया था नहाने
युवक एनएच 327 पर बने डायवर्सन की कटाव स्थल पर अपने पांच दोस्तों के साथ नहाने गया था. लेकिन नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर निकल गए और जुल्फिकार पानी की तेज बहाव में बह गया. स्थानीय मछुआरे और ग्रामीण गोताखोरों ने युवक की काफी तलाश की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

युवक की तलाश जारी
स्थानीय निवासी हीरा खान ने सीओ और बैरगाछी ओपी अध्यक्ष को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और डूबे युवक की तलाश में जुट गई है. काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक डूबे युवक का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. फिलहाल युवक की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details