अररियाः फारबिसगंज रेलवे स्टेशन चौक पर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले को निशाना बनाया था. जिसमे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.
कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
अररिया के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन चौक पर पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर रविवार शाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कीऔर उन्हें याद किया. इस दौरान भारी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जदयू ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान अररिया यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. हमें हमारे देश के जवानों की वीरता पर गर्व है.