अररिया:बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज शहर के फौजी कॉलोनी में भाड़े के मकान में रह रहे एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया (young man Body found in suspicious condition) है. शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. लोगों ने घटना की सूचना फारबिसगंज पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के तामगंज निवासी त्रिलोकनाथ झा का पुत्र सुमित कुमार झा के रूप में हुई है, जो फारबिसगंज में भाड़े के मकान में पिछले पांच वर्षों से अपने भाई के साथ रह रहा था. घटनास्थल पर पहुंचे भाई मनसुख ने बताया कि वे अपने गांव तामगंज गया हुआ था. सुबह जब ट्यूशन पढ़ने के लिए कुछ छात्र आये तो शव को देखा, वहीं इसकी सूचना पुलिस और उन लोगों को दी.
कमरे से बरामद हुआ युवक का शव: आसपास के लोगों के मुताबिक छोटे से कमरे में फंदे से लटक कर युवक आत्महत्या कैसे कर सकता है. लोगों ने यह संदेह जताया है. मृतक के भाई भी इस बात से इंकार करते नजर आए की इसकी मौत फंदे से हुई है. उनलोगों ने भी हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आशंका जाहिर किया है. बता दें कि मृतक दो वर्ष पूर्व बीएससी कर चुका था और जॉब को लेकर तैयारी के साथ ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी और किरकीचीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी सहित आसपास के दर्जनो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि फारबिसगंज डिएसपी शुभांक मिश्रा भी उक्त स्थल का जायजा लिया. इधर इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है, जिसके कारण भी हत्या का आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.