अररिया (फारबिसगंज): पूर्व वित्त मंत्री व यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी मजबूरी में नीतीश का चेहरा दिखा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व की कमी है जिससे उनके पास और कोई चेहरा नहीं है.
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यूडीए
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस के संयोजक यशवंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए ही चेहरे का चुनाव करती है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा बेहतर बिहार बनाना है. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को रोकने, शोषण मुक्त बिहार बनाने व युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगी.
सरकार की विफलताओं की सूची
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को पुराने 15 साल की बात याद है, लेकिन अंतिम 15 साल की बातें याद नहीं है. वर्तमान सरकार बिहार में सही काम नहीं कर पाई है. उन्होंने बिहार का सत्य नाम से 111 मुद्दों की विफलताओं की सूची जारी की. जिसमें गरीबी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आधारित संरचना, कृषि कानून व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव उद्योग व भ्रष्टाचार शामिल है.