बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यशवंत सिन्हा का NDA पर हमला, कहा- सुशासन सरकार पूरी तरह से है फेल - अररिया यशवंत सिन्हा पहुंचे

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा अररिया में मीडिया से बात करते हुए एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 सालों से जो सुशासन की सरकार चल रही है, वो पूरी तरह से फेल है.

मंत्री यशवंत सिन्हा
मंत्री यशवंत सिन्हा

By

Published : Sep 11, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:30 PM IST

अररिया: एनडीए सरकार में रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा अररिया पहुंचे. जिले के डाक बंगला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध की बढ़ोतरी हुई है, इससे साफ लगता है कि 15 सालों से जो सुशासन की सरकार चल रही है, वो पूरी तरह से फेल है.

पेश है रिपोर्ट

यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार में गरीबी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, अपराधिक संरचना, कृषि, कानून व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव, उद्योग और भ्रष्टाचार जिस तरह से बढ़े हैं, उसको लेकर जनता अब बदलाव करने के मूड में आ गई है. इसलिए क्षेत्रीय 17 पार्टियों को मिलाकर हम लोगों ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस का गठन किया है, जो बिहार की जनता के मांग पर हुई है. हम लोग बिहार में बदलाव लाएंगे.

'जीडीपी संभलने में लगेगा वक्त'

यूडीए संयोजक ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी की संख्या जिस तरह से बढ़ती जा रही है. सारे संस्थानों को निजीकरण किया जा रहा है. इससे जीडीपी का जो दर है, वो काफी गिर गया है. इसे संभालने में काफी वक्त लगेगा. इन सब मुद्दों को लेकर बिहार के जिलों में दौरा कर रहा हूं. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराएंगे. इसको लेकर कई पार्टियों के साथ गठबंधन की गई है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details