बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः कोविड-19 को लेकर जागरुकता में पंचायत की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन - कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान

बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय गैर आवासीय ऑनलाइन प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कार्य सम्पन हुआ. राज्य प्रशिक्षक मो. तबरेज ने कोविड-19 को लेकर जागरुकता अभियान में पंचायत की भूमिका को विस्तृत रुप से बताया.

araria
araria

By

Published : Jun 24, 2020, 10:14 PM IST

अररिया:कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार लगातार ग्रामीण स्तर तक काम कर रही है. वहीं, विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण देकर जागरुकता फैलायी जा रही है. इसी संदर्भ में पंचायती राज विभाग बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी पटना के नेतृत्व में पंचायती राज शाखा अररिया के सौजन्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डीआरडीए सभा भवन में हुआ.

बुधवार को पंचायती राज विभाग बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी पटना के नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डीआरडीए सभा भवन में हुआ. प्रशिक्षण के दौरान दूसरे दिन व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रचार-प्रसार की भूमिका को लेकर कोविड-19 को लेकर जागरुकता में पंचायत की भूमिका पर राज्य प्रशिक्षक तबरेज ने प्रकाश डाला.

पंचायत की भूमिका पर कार्यशाला

प्रखंड स्तर पर बनेगा कार्य योजना
राजधानी पटना से ऑनलाइन माध्यम से ओमप्रकाश ने जल संरक्षण, अवशिष्ट प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं, जिला पंचायती राज अधिकारी किशोर कुमार ने प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षक को प्रखंड के तहत कार्य योजना बनाने का आदेश दिया. जबकि वार्ड सदस्यों, वार्ड सचिवों को विधि संगत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी और संबधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details