बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन

वार्ड सदस्य लवली नवाब ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले और दोषियों को मौत की सजा मिले. वहीं, लोगों ने चांदनी चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च

By

Published : Dec 2, 2019, 10:37 PM IST

अररिया: देश में बढ़ते दुष्कर्म की घटना को लेकर जिले में रविवार देर शाम सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में निकाला गया. साथ ही वहां मौजूद लोगों ने केंद्र सरकार से दुबारा कठोर कानून बनाने की अपील की. ताकि कोई दुबारा इस तरह की दुष्कर्म करने से पहले सोचने पर मजबूर हो.

फांसी की सजा देने की मांग
वार्ड सदस्य लवली नवाब ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले और दोषियों को मौत की सजा मिले. लोगों ने चांदनी चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला. जिसका मुख्य उद्देश्य देश में महिलाओं की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ और महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का विरोध कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च

असहज महसूस कर रही हैं महिलाएं
पूर्व नगर पार्षद कमाल ए. हक ने बढ़ती दुष्कर्म की घटना को लेकर कठोर कानून बनाये जाने की बात कही. ताकि दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सौ बार सोचना पड़े. वहीं, लोगों ने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब सुरक्षित नहीं है. महिलाएं कहीं भी अकेले जाने-आने में खुद को असहज महसूस कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details