अररिया: जिले के रानीगंज में बच्चा चोरी कर मारने के आरोप में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 के बेलगाछी की है. जहां सोमवार की देर रात एक 9 माह का बच्चा चोरी हो गया. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को पांच बजे सुबह बच्चा मृत अवस्था में पुआल की ढेर में मिला. जिससे आक्रोशित परिजनों ने एक महिला को शक के आधार पर जिंदा जला दिया.
अररिया: बच्चा चोरी कर हत्या के शक में परिजनों ने महिला को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस - बच्चा चोरी के आरोप में महिला को जिंदा जलाया
मृत महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी बताई जा रही है. रानीगंज पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया है.
पुआल की ढेर में मिला बच्चे का शव
मृत महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी बताई जा रही है. रानीगंज पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 बेलगाछी गांव में सुबोध चौहान का 9 माह का पुत्र प्रभात कुमार चोरी हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे धान के पुआल की ढेर में बालक प्रभात कुमार का शव मिला.
जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजनों ने मिलकर संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को जिंदा जला दिया. बताया जाता है कि मृत महिला और मृत बालक के पिता सुबोध चौहान का अवैध संबंध था. जिसकी कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी. वहीं मामले को लेकर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है.