अररिया:नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत स्थित हनुमाननगर वार्ड संख्या तीन में एक महिलाघरेलू हिंसा की शिकार हो गई. जहां 27 वर्षीय बिंदा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला के पति अरविंद यादव ने ही उसकी हत्या की है.
ये भी पढ़ें-छपरा: दहेज में बाइक नहीं मिली तो कर दी विवाहिता की हत्या, आरोपी पर FIR दर्ज
महिला की हत्या
घटना की सूचना ग्रामीणों की ओर से फुलकाहा थाने की पुलिस को दी गई. फुलकाहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार महिला के गले में कई चिन्ह पाए गए हैं. मृतका का पति अरविंद यादव अक्सर उससे मारपीट किया करता था. आशंका है कि आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.