बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी के इश्क में पत्नी का खौफनाक कदम.. पति का गला घोंटकर तोड़ी गर्दन.. फिर खुद कबूली हत्या का जुर्म - कातिल पत्नी

अररिया में अवैध संबंध के चक्कर में एक महिला अपने ही पति की हत्या कर बैठी. कहना है कि महिला ने अपने प्रेमी समेत 5 लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या (Murder) कर दी है. जिसका जुर्म भी उसने कबूल लिया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Aug 7, 2021, 10:05 AM IST

अररिया:बिहार के अररिया (Araria) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. यहां एक पत्नी अपने ही पति की कातिलबन बैठी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत (Husband Murder) के घाट उतार दिया. इस बात का खुलासा खुद पत्नी ने हत्या के चार दिन बाद किया है.

इसे भी पढ़ें:बेटे की कातिल मां: पहले चाकू दिखाकर पति को घर से निकाला, फिर मासूम का दबाया गला

दरअसल मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र (Mahalgaon Police Station) के चैनपुर गांव का है. जहां बीते 31 जुलाई को नौशाद आलम की हत्या को स्वाभाविक मौत बताकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था. लेकिन ठीक चार दिन बाद मृतक नौशाद की पत्नी शमा परवीन ने पति की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए एक नया खुलासा कर दिया.

पत्नी शमा परवीन ने आसपास की महिलाओं को बताया कि उसने अपने प्रेमी ऐबादुल्ला उर्फ मुन्ना के साथ मिलकर पति की हत्या (Husband Murder) की थी. इस कबूल नामे का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद मृतक की मां ने महलगांव ओपी में 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार मृतक अपनी मां का एकलौता पुत्र था. उसके दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं.

मृतक नौशाद आलम की मां बीबी साबरा ने बेटे की हत्या मामले में पत्नी शमा परवीन और प्रेमी मुन्ना सहित सात लोगों के खिलाफ महलगांव ओपी में एफआईआर दर्ज कराया है. पीड़िता के आवेदन पर महलगांव ओपी पुलिस ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:लखीसरायः बुजुर्ग की हत्या, कातिल का नाम पता लगाने में पुलिस नाकाम

पीड़ित मां ने आवेदन में जिक्र किया है कि वे कासिम टोला वार्ड नंबर- 4 प्रसादपुर, चैनपुर चिलहनिया पंचायत थाना महलगांव की रहने वाली हैं. 31 जुलाई की रात उनके पुत्र नौशाद आलम की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. जिसमें 5 अन्य लोग भी शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या गला घोंटकर या तो फिर गर्दन तोड़कर की गई है.

इस बात का खुलास तब हुआ जब मृतक को अंतिम संस्कार के पहले स्नान कराया जा रहा था. उस समय मृतक के गले पर चोट का निशान देखा गया था. लेकिन उस समय आनन-फानन में शव को दफना दिया गया. चार दिन बाद पत्नी शमा परवीन ने खुद हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. जिससे सारी स्थिति स्पष्ट हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस रात नौशाद आलम की मौत हुई थी, उस रात गांव वालों को पता चल गया था कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है. इस बात को लेकर पंचायत भी बैठी थी. पंचायत में आनन-फानन में यह फैसला लिया गया कि शव को दफना दिया जाए. उसके बाद ही नौशाद आलम के शव को दफनाया गया था.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतक की मां बीबी साबरा ने पत्नी शमा परवीन, प्रेमी ऐबादुल्ला उर्फ मुन्ना, हासिम, संजीदा, वसीक, रहीम और साकिब को हत्या का आरोपी बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details