अररिया:बिहार के अररिया ( Crime In Araria ) के फारबिसंगज शहर से सटे मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या दो के बड़ी नहर से विवाहिता का शव बरामद मिला ( Woman Dead Body Found In Farbisganj ) है. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि मृतका के पति मो. राजा पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, घटना के बाद से मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर: नाथनगर में एक और धमाका, तीन छोटे बच्चे जख्मी
जानकारी के मुताबिक मटियारी पंचायत के पासवान टोली के समीप गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा नहर के पानी में कंबल में एक शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फारबिसगंज पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. शव एक विवाहिता महिला ही देखी गई. थानाध्यक्ष ने शव की पहचान के लिए तीन चार दिन पूर्व एक विवाहिता के गायब होने की सूचना देने वाले पीड़ित परिजन को बुलाया. जिसके बाद शव की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के इनरुआ जिला सुनसरी बबिया वार्ड संख्या दो निवासी मृतिका के गुल मोहमद उम्र 65 वर्षीय ने उसके शरीर के पहने कपड़े से अपनी पुत्री हमीदा खातून के रूप में की गयी.
इधर सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की. मौके पर पहुंचे मृतिका के पिता ने बताया कि वे अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना फारबिसगंज थाना में आवेदन के माध्यम से करीब एक सप्ताह पूर्व दिया था. आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया था कि, उसकी पुत्री की शादी मो. राजा पिता मो. हबाब फारबिसगंज अमहारा संख्या 12 निवासी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था. बताया कि उसकी पुत्री को एक लड़का और एक लड़की पैदा हुई. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले द्वारा बराबर उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी सूचना उसकी बेटी बार-बार देते रहती थी. बताया कि वे लोग गांव समाज को बुलाकर पंचायत कर कई बार मेल मिलाप करा देते थे.