अररिया: नेपाल (Nepal) के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अररिया (Araria) के कई इलाकों मेंबाढ़ (Flood) जैसे हालात हो गए हैं. बकरा नदी के उफान से अररिया और बंगाल को जोड़ने वाले एनएच 327 ई (NH-327 E) के डायवर्सन पर दो फीट पानी बह रहा है. इसके कारण बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Sheohar Flood Alert: खतरे के निशान को पार कर गई बागमती नदी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन
बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश से बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बकरा नदी में उफान से जोकीहाट, अररिया प्रखंड, कुर्साकांटा के निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया है. रतवा नदी से पलासी प्रखंड के कई गांवों को खतरा बना हुआ है.