अररियाःनेपाल के तराई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिससे अररिया से होकर बहने वाली परमान, बकरा, रतुवा, कनकई, नुना नदि सहित अन्य छोटी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नतीजतन जिले के जोकीहाट, सिकटी, पलासी, अररिया और फारबिसगंज प्रखंड के कई निचले इलाकों में पानी पहुंचने लगा है. जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
अररियाः ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम मंदिर में घुसा पानी, उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालात - araria block
अररिया प्रखंड के मदनपुर पंचायत स्थित ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम शिव मंदिर का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. मंदिर के अंदर स्थित भोले बाबा का शिवलिंग भी जल में डूब गया है.
अररिया प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात
ऐसा ही नजारा अररिया प्रखंड के मदनपुर पंचायत में भी देखने को मिला. जहां बकरा नदी का पानी मुख्य बाजार में फैल गया है. ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम शिव मंदिर का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. यहां तक की मंदिर के अंदर स्थित भोले बाबा का शिवलिंग भी जल में डूब गया है. पानी मुख्य सड़क के ऊपर से बहते हुए लोगों के घरों में घुस रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन से नहीं मितली मदद- स्थानीय
स्थानीय सरजू कुमार सिंह ने बताया कि बरसाल दिनों में मदनपुर में हर साल ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. मदनपुर पूर्वी और पश्चमी पंचायत में बांध के ध्वस्त होने के कारण हर वर्ष बकरा नदी का पानी इस क्षेत्र में बाढ़ लाती है और बाढ़ अपने साथ तबाही लाती है. घर में रखा अनाज बर्बाद हो जाते हैं. उसके बाद खाने-पीने की समस्या आने लगती है. उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है. प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जाती है.