अररिया: लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों ने फारबिसगंज को जिला बनाने की मांग की है. इसके अलावा यहां के वोटरों ने बड़ी रेल लाइन मुद्दा भी रखा है. फारबिगंज के वोटरों ने इन मुद्दों पर वोट करने की बात कही है.
क्या हैं मुद्दे
यहां के लोगों का कहना है कि सहरसा से फारबिसगंज जाने वाली रेल लाइन करीब आठ महीने से ठप पड़ी है. जिससे यहां के व्यवसाय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. लोगों का कहना है कि गरीब यात्रियों को 25 रुपये के बजाय 150 रुपये देकर सफर करना पड़ता है.
बड़ी रेल लाइन का मुद्दा
जोगबनी से दूसरे राज्य में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है. पहले यहां से कटिहार जाना पड़ता है फिर वहां से अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती है. लोगों ने फारबिगंज जंक्शन को बड़ी रेल लाइन की मांग की है. यह इस बार के चुनाव में एक अहम मुद्दा है.
जिला बनाने की मांग
इसके अलावा यहां के वोटर इस इलाके के विकास के लिए इसे जिला घोषित कराना चाहते हैं. लोगों का कहना है कि इसे चुनावी मुद्दा बनाकर इस चुनाव में वोट करेंगे साथ ही लोगों से भी इन मुद्दों पर वोट देने के लिए अपील करेंगे.
अतिपिछड़ा इलाका
मौजूदा वक्त में दोनों पार्टी के उम्मीदवार यहां से एमपी बन चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया है. यहां के लोग मानते हैं कि ये व्यवसायिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. इसे एलेक्स जॉर्ज फॉरबिस पर रखा गया था. आर्थिक, भौगोलिक और आंतरिक सुरक्षा के मापदंड से यह अतिपिछड़ा इलाका है.
अररिया लोकसभा पर एक नजर
बता दें 23 अप्रैल को अररिया लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. यहां बीजेपी ने प्रदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं राजद के सरफराज आलम मैदान में हैं. बता दें कि अररिया सीट से अब तक भाजपा ने 3 बार जीत दर्ज की है. जबकि 2014 और 2018 के चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.