बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सखी बूथ पर चुनाव की कमान संभाल रही महिलाएं, महिला और पुरुष दोनों ही कर रहे वोटिंग - polling officer

'सखी बूथ' पर महिलाओं ने जिम्मेदारी संभाल ली है. अररिया के सखी बूथ पर पुरुष और महिला दोनों वोर्टस मतदान करने आ रहे है.

सखी बूथ

By

Published : Apr 23, 2019, 8:01 AM IST

अररिया: मतदान में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने और उनके मन से डर निकालने के लिए इस बार 'सखी बूथ' बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिला कर्मचारी ही मतदान कराऐंगी.

महिला और पुरुष दोनों ही मतदाता
जिले में भी गर्ल्स हाई स्कूल में बूथ संख्या 162 को सखी बूथ बनाया गया है. यहां सुरक्षा कर्मी से लेकर मतदान कर्मी सभी महिलाएं हैं. हालांकि इस बूथ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां महिला और पुरुष दोनों ही वोटिंग कर रहे हैं.

सखी बूथ

महिलाएं मतदान करने के साथ ही कराने में सक्षम
सखी पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर पोलिंग अधिकारी सभी महिलाएं होगी. हर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में दो पोलिंग बूथों का चुन कर सखी बूथ बनाये गए हैं. इन बूथों के निर्माण का उद्देश्य समाज में संदेश देना है कि महिलाएं मतदान तो करती है साथ ही वे मतदान कराने की जिम्मेदारी लेने में भी सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details