अररिया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में योग्य मतदाताओं की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को मतदान को लेकर जागरुक किया जा रहा है. ताकि मतदाता बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लें.
अररिया: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन - अररिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में योग्य मतदाताओं की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी की अगुआई में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा पंचायत स्तर पर प्रखण्डवार मतदाता जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान और डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम में कुल 10,087 कृषकों ने भाग लिया. वहीं दूसरी तरफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लीड बैंक ऑफिस की अगुवाई में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सीएसपी केन्द्रों में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं और सम्बद्ध सीएसपी केन्द्रों में क्रमशः कुर्साकांटा, पलासी, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, मैना, रानीगंज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 130 खाताधारकों और बैंक कर्मियों ने भाग लिया.