बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: विष्णु महायज्ञ की भव्य शुरुआत, 2100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा - 15 किलोमीटर भव्य शोभायात्रा

अररिया के ठेकपुरा गांव में दस दिनों तक चलने वाले विष्णु महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार से हो गई. महायज्ञ के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न जगहों से 2100 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर 15 किलोमीटर तक भव्य शोभायात्रा निकाली.

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

By

Published : Nov 5, 2019, 11:39 PM IST

अररिया: जिले के ठेकपुरा में विष्णु महायज्ञ की भव्य शुरुआत हुई. जिसमें 2100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला. यज्ञ में काशी से 151 पंडित आए हैं जो 10 दिनों तक यज्ञ करेंगे. कलश यात्रा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सीताराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यज्ञ को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ सैकड़ों की संख्या में यज्ञ कमिटी के कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

कलश की पूजा करते पंडित

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बता दें कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के ठेकपुरा गांव में दस दिनों तक चलने वाले विष्णु महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार से हो गई. महायज्ञ के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न जगहों से 2100 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर 15 किलोमीटर भव्य शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल बैंड बाजा की भी व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञ स्थल से निकलते हुए ठेकपुरा मुख्य सड़क से होते हुए कमलपुर, हांसा डाकबंगला चौक से गिदवास दुलरदेई नदी के पास पंडितों ने पूरे विधि विधान से पूजा की. फिर कलश में जल भरकर वापस राजपूत टोला हांसा होते हुए ठेकपुरा यज्ञ स्थल पहुंचे.

विष्णु महायज्ञ की शुरुआत

कलश यात्रा में अधिकारी रहे मुस्तैद
जल भरने के लिए गिदवास मां असावर मंदिर के पास दुलरदेई नदी पर भारी भीड़ लगी हुई थी. यहां तक की करीब एक घंटे के लिए एनएच 327 पर जाम की स्थिति बन गई. कलश यात्रा में जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे. जगह-जगह पुलिस की गाड़ियां लगी हुई थी. पूजा में अयोध्या से लाए गए भगवान राम और माता सीता की संगमरमर की मूर्ति को स्थापित की जाएगी. साथ ही लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति का भी उद्घाटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details