अररिया :जिले के जोकीहाट रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने के बदले में मरीज के परिजनों से पैसे मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एएनएम मरीज के परिजनों से राशि लेती हुई दिखाई दे रही है. उसपर भी एक एएनएम खुश नजर नहीं आ रही है.
अस्पताल में प्रसूता के परिजन से पैसे मांगने का वीडियो वायरल मरीज के परिजन ने दिए थे पांच हजार
इसको लेकर ड्यूटी पर तैनात एएनएम चन्दना कुमारी दूसरे एएनएम सरोजनी मरांडी को बुलाती है और कहती है दीदी देखिए कम पैसे दे रही है. इस पर प्रसव मरीज के परिजन कहते है पांच हजार रुपया कम है क्या? तो दूसरी एएनएम सरोजनी मरांडी का इशारा होता है रख लो. इतना सुनते ही दूसरी ओर से एएनएम चन्दना कुमारी कहती है, दीदी अब किसी का रिस्क नहीं लेंगे.
अस्पताल में इस तरह की घटना आम हो गई है
जानकारी के अनुसार प्रसव मरीज आमगाछी गांव की रहने वाली है. आए दिन अररिया में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. जोकीहाट रेफरल अस्पताल में इस तरह की घटना आम हो गई है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इन लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि अस्पताल में खुलेआम मरीज के परिजनों से अवैध उगाही की जा रही है.
एएनएम को पैसे देते प्रसूता के परिजन क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जब एएनएम सरोजनी मरांडी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह खुशनामा है. हालांकि इस मामले में अररिया सीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा बताते हैं कि वायरल वीडियो की जानकारी मुझे आप के माध्यम से पता चला है. हमें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. टीम भेजकर इसकी जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.