बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा - land dispute in Araria

तारा बाड़ी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान पारंपरिक हथियार (तीर-धनुष, बरछा, भाला, कटारी)का प्रदर्शन किया गया. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

araria
araria

By

Published : Jun 3, 2021, 10:28 PM IST

अररियाः जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर तारा बाड़ी थाना क्षेत्र के झमटा मेटन गांव में गुरुवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर झड़प हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. झड़प के दौरान दोनों तरफ से पारंपरिक हथियार का प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में दबंगों ने परिवार को 4 घंटे तक बनाया बंधक, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

घटना की सूचना मिलते तारा बाड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुट गई. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस के सामने हथियार लहराए जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

फिर एसडीपीओ पुष्कर कुमार बैरगाछी ओपी और कुर्साकांटा थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में भी लोगों ने जमकर हंगामा किया. दोनों पक्ष की तरफ से पारंपरिक हथियार तीर-धनुष और भाला का प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस कैंप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details