बिहार

bihar

By

Published : Aug 24, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 11:23 PM IST

ETV Bharat / state

पूर्णिया के पहले IG बने विनोद कुमार, पद संभालते ही किया जिले का दौरा

पूर्णिया जिले के पहले आईजी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा जिले का किया. उन्होने इस दौरान अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए

आईजी विनोद कुमार

अररियाः पूर्णिया जिले के पहले आई जी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा जिले का किया. उन्होने इस दौरान अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से ली फीडबैक
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा आने वाले त्यौहार मुहर्रम को लेकर मैंने पुलिस पदाधिकारियों से फीडबैक ली है और उस पर विशेष निगरानी की बात कही है.उन्होने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शांति समिति का पुनर्गठन किया जाएगा जो थाना लेवल पर तो हो चुका है. अब जिले लेवल पर किया जाना है.भारत नेपाल बॉर्डर पर भी किस तरह से काम किया जाए इसके बारे में भी पदाधिकारियों से बात की जाएगी.

पुर्णिया के पहले आईजी बने विनोद कुमार

अररिया जिले में तीन थानों के लिए नही है भवन
सवाल करने पर उन्होने कहा कि अररिया जिले में तीन थानों के लिए भवन नहीं है.इसके लिए मैं डीएम साहब के साथ बैठक कर जमीन की बात करूंगा,ताकि इन थानों को अपना भवन मिल सके. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

आईजी बने विनोद कुमार पद संभालते ही जिले का किया दौरा
Last Updated : Aug 24, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details