बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना वॉरियर्स पर ग्रामीणों ने बरसाए फूल, भव्य स्वागत देख अभिभूत हुए पुलिसकर्मी

दिन रात एक करके पुलिसकर्मी कोरोना से जंग में अपना अहम किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में लोगों के इस तरह के भव्य स्वागत से उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं और वो ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

ghghg
hghgh

By

Published : Apr 23, 2020, 7:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:46 PM IST

अररिया: कोरोना वायरस के खौफ के बीच आम जनता की सुरक्षा में दिन रात एक कर अपने कर्तव्य पथ पर डटे पुलिसकर्मियों का समर्पण देख लोग अभिभूत हो रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स पर लोग पुष्प वर्षा कर रहे हैं और सम्मान दे रहे हैं.

पुलिस पर पुष्पवर्षा

इसी क्रम में नगर परिषद के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड नंबर 9 में मार्च कर रही पुलिस पर महिला, पुरुष और बच्चों ने पुष्प की वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. दरअसल लॉक डाउन को कामयाब करने में पुलिस की अहम भूमिका है. जवान दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं इसी को देख शहर के चंद्रा चौक से कोल्ड स्टोरेज तक घरों से लोग बाहर निकल पुलिस टीम का फूलों से स्वागत किया और ताली बजाई.

नेतृत्व कर रही महिला थाना एसएचओ रीता कुमारी ने सभी को लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की. इस दौरान पुलिसकर्मी भव्य स्वागत देख अभिभूत थे. खास बात ये थी कि लोगों घरों से बाहर निकल कर पुष्प वर्षा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे थे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details