बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली विभाग पर भड़के ग्रामीणों ने की आगजनी, बोले- 4 घंटे की बिजली का बिल आता है हजारों रुपया - बीडीओ राजा राम पंडित

लोगों का कहना है कि बिजली तो मिलती नहीं, लेकिन मनमाने तरीके से बिल भेज दिया जाता है. एक साल में 12 से 16 हजार बिजली का बिल आता है. जो गरीब लोग दे नहीं सकते हैं.

हंगामा करते लोग

By

Published : Aug 29, 2019, 1:17 PM IST

अररियाः रानीगंज प्रखंड में चरमराती बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने एनएच 327ई को घंटो जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर अड़े रहे, लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

चरम पर है लोगों का आक्रोश
अनियमित विद्युत आपूर्ति से नाराज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को छतियौना पंचायत के रेही गांव के पास एनएच 327 ई को जाम कर दिया. छतियौना, धामा व कुपाड़ी समेत विभिन्न पंचायतों के लोगों ने विभागीय पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोगों का आक्रोश चरम पर था.

बयान देते ग्रामीण

लोगों ने दिखाई एकजूटता
चिलचिलाती धूप में भी लोग एकजूटता के साथ मुख्य सड़क पर अंतिम संघर्ष किये जाने की बात कह रहे थे. सुबह दस बजे से ही सड़क के
बीचों-बीचमोटरसाइकिल की कतार लगा कर आवागमन ठप कर दिया गया. टायर जला कर सैकड़ों उपभोक्ता प्रदर्शन करने लगे. मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

वाहनों की लंबी कतारें

कई पंचायत के लोग परेशान
मौके पर मौजूद धामा के मो परवेज आलम, मो शहबाज, कुपाड़ी के मो. मुख्तार और छतियौना के मो इम्तियाज ने कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है, लेकिन 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है. उपर से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बिजली तो मिलती नहीं लेकिन मनमाने तरीके से बिल भेज दिया जाता है. एक साल में 14 से 16 हजार तक बिजली का बिल आता है. जो गरीब लोग दे नहीं सकते हैं.

सड़क जाम में फंसे लोग

बीडीओ ने दिया आश्वासन
वहीं, दोपहर पौने दो बजे रानीगंज थाना के एएसआई भोला राम और आरएस ओपी के एएसआई अर्जुन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय पदाधिकारी की तरफ से समुचित आश्वासन मिलने की बात कह कर उपभोक्ता सड़क से नहीं हटे. बाद में बीडीओ राजा राम पंडित ने मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म करवाया.

आगजनी कर प्रदर्शन करते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details