अररिया:जिले में एक ट्रैक्टर की ठोकर से बच्चे की मौत हो गई है. हादसा भंगिया डायवर्सन के पास हुआ. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की.
अररिया: ट्रैक्टर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा - जोकीहाट अररिया मुख्य मार्ग
हादसे में बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने जोकीहाट अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. वे मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक एनएच 327 ई जोकीहाट-अररिया मुख्य मार्ग के बैरगाछी भंगिया डायवर्सन के पास बुधवार सुबह ट्रैक्टर की ठोकर से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक बैरगाछी ओपीक्षेत्र के अररिया बस्ती पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 निवासी सोहराब का 14 वर्षीय पुत्र सायक बताया जा रहा है.
साइकिल से जा रहा था बच्चा
परिजनों की मानें तो सायक अपने एक साथी के साथ साइकिल से जा रहा था. तभी ट्रैक्टर के टायर फटने से गाड़ी असंतुलित हो गई और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जोकीहाट अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजा की मांग की. सूचना पर पहुंचे डीएसपी पुष्कर कुमार सहित विभिन्न थानों के पुलिस बल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने में लगी हुई है.