फारबिसगंज (अररिया): ग्राम पंचायत राज औराई पश्चिम के दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मतदाता सूची में घोर अनियमितता को लेकर इनलोगों ने हंगामा किया. इस मौके पर लोगों ने बताया कि औराही पश्चिम पंचायत के मतदाता सूची में घोर अनियमितता बरती गई है.
सूची को ठीक करने की मांग
सूची में गड़बड़ी को लेकर पंचायत की जनता में आक्रोश व्याप्त हो रहा है. जिसकी शिकायत के लिए पंचायत के दर्जनों लोगों ने फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदाता सूची को दुरूस्त करने की मांग की.