अररिया: बिहार के अररिया में युवक को खूंटे से बांधकर बुरी तरह पिटाई (Youth Beaten Up In Araria) करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक को खूंटे से बांधा गया है और चारों तरफ से ग्रामीण बैठे हुए हैं. वहीं एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उस युवक को डंडे से बुरी तरह से पीट रहा है. युवक अपने आप को निर्दोष बताकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. जबकि पिटाई देखकर मासूम बच्चे डर के मारे रोने लगे. यह मामला नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा के अचरा लक्ष्मीपुर का है.
यह भी पढ़ें:अररिया में बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
विवाहिता को भागने का आरोप:जानकारी के अनुसार यह मामला फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 11 का है. युवक की पहचान महेश कुमार यादव पिता कपिल देव यादव अचरा वार्ड नंबर 11 के निवासी के रूप में हुई है. युवक पर विवाहिता के ससुराल से भगाने का आरोप लगा है. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो पंचायत बुलाई गई. पंच ने युवक को दोषी मानते हुए खूंटे से बांधकर पिटाई करने की सजा सुनाई. जिसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. विवाहिता भी युवक को पिटाई खाते चुपचाप देखती रही.