बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: विवाहिता को ससुराल से भगा लाया युवक तो पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान- खूंटे से बांधकर लाठियों से पीटा - अररिया में खूंटे से बांधकर युवक की पिटाई

अररिया में युवक की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video Of Araria) हो रहा है. जिसमें एक अधेड़ शख्स खूंटे से बांधकर युवक की डंडे से पिटाई कर रहा है. युवक पर आरोप हैं कि वह एक विवाहिता को उसके ससुराल से भागाकर ले आया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में खूंटे से बांधकर युवक की पिटाई
अररिया में खूंटे से बांधकर युवक की पिटाई

By

Published : Jun 12, 2022, 6:36 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में युवक को खूंटे से बांधकर बुरी तरह पिटाई (Youth Beaten Up In Araria) करने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक को खूंटे से बांधा गया है और चारों तरफ से ग्रामीण बैठे हुए हैं. वहीं एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उस युवक को डंडे से बुरी तरह से पीट रहा है. युवक अपने आप को निर्दोष बताकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. जबकि पिटाई देखकर मासूम बच्चे डर के मारे रोने लगे. यह मामला नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा के अचरा लक्ष्मीपुर का है.

यह भी पढ़ें:अररिया में बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

विवाहिता को भागने का आरोप:जानकारी के अनुसार यह मामला फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 11 का है. युवक की पहचान महेश कुमार यादव पिता कपिल देव यादव अचरा वार्ड नंबर 11 के निवासी के रूप में हुई है. युवक पर विवाहिता के ससुराल से भगाने का आरोप लगा है. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो पंचायत बुलाई गई. पंच ने युवक को दोषी मानते हुए खूंटे से बांधकर पिटाई करने की सजा सुनाई. जिसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. विवाहिता भी युवक को पिटाई खाते चुपचाप देखती रही.

यह भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में चोरी के आरोप में युवक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटते रहे लोग

विवाहिता की डेढ़ महीने पहले शादी:विवाहिता की शादी डेढ़ महीने पहले बबुआन में शादी हुई थी. बीते गुरुवार को वह अपने मायके लौट आई. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक ने ही अपनी बाइक से उसे फुलकाहा बाजार पर छोड़ा था. इसी से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत कर युवक को ये तालिबानी सजा सुनाई और उसे खूंटे से बांधकर पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details