अररिया: बिहार के अररिया में दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल (Video of inspector taking bribe goes viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि दरोगा केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर 50 हजार रुपये की वसूली कर रहा था. वीडियो में रुपये के लेन-देन को साफ देखा जा सकता है. मामला जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना का है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
रिश्वत लेते हुए दारोगा का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video of inspector taking bribe in Araria) हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि महलगांव थाना के एएसआई कन्हैया साह केस से नाम हटाने और अभियुक्त को थाने से ही जमानत देने के नाम पर अभियुक्त से 50 हजार रुपये का रिश्वत (Video viral of inspector taking money in Araria) ले रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ नजर आर रहा है कि कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई कन्हैया साह बाइक पर बैठे हैं और पैसै ले रहे हैं. घटना के संबंध में पीड़ित सलीम ने बताया कि 'विगत जुलाई महीने की 14 तारीख को डुमरिया निवासी अनवारुल से बिजली का तार काटने को लेकर उसका मारपीट हुआ था. इस मारपीट में मुझे काफी चोट भी आई थी. जिसके बाद इस घटना को लेकर मेरे भाई अब्दुल कलाम ने अररिया नगर थाना में कांड संख्या 591/22 दर्ज कराया था. इसी के आक्रोश में दूसरे पक्ष ने महलगांव थाना में हमलोगों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया था. महलगांव थाना के अनुसंधानकर्ता एएसआई कन्हैया साह ने मुझपर दवाब डालकर केस से दो नाम को हटाने और मुझे थाना से ही जमानत देने के नाम पर 60 हजार रुपये की मांग की'.