अररियाः बिहार के अररिया जिले के बथनाहा में एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा में कार्यरत कांस्टेबल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल का नाम प्रकाश सिंह थायत है, जो उत्तराखंड के रहने वाले थे, उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हो और मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढे़ंःAraria News: कैदी को जेल पहुंचाने गए चौकीदार के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात
परेड में अनुपस्थित थे एसएसबी जवानः बताया जाता है कि हर दिन की तरह रविवार की शाम 6 बजे के करीब एसएसबी कैंप में परेड किया जा रहा था. इस दौरान परेड में प्रकाश सिंह थायत अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद प्रकाश सिंह थायत की खोज उनके साथियों ने की, लेकिन उनका पता नहीं चला. तभी पता चला कि एसएसबी कैंप स्थित एक पुराने बिल्डिंग में प्रकाश सिंह थायत का शव पड़ा हुआ है. इस घटना की जानकारी एसएसबी के जवानों ने अपने अधिकारियों को दी. जैसे ही इस बात की जानकारी अधिकारियों को मिली सभी घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद घटना की सूचना बथनाहा ओपी पुलिस को दी गई.
साथियों को सौंपा गया शवः सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बथनाहा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जानकारी जुटाने में जुट गई. पुलिस ने वहां मौजूद एसएसबी जवानों से भी मृतक की पूरी जानकारी इकट्ठा की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. जहां शव का पोस्टमॉर्टम कराकर साथ आए एसएसबी जवान को उनका शव सौंप दिया गया. वहीं घटना के बारे में साथ आए एसएसबी के जवानों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश:पोस्टमार्टम करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एनएल दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. जानकारी के अनुसार पहले भी ये आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे. मृतक के हाथ में नस काटने के निशान भी मौजूद हैं, इनके दोनों हाथ पर कटे का निशान है और गले में दाग भी है. शव के साथ आये बथनाहा ओपी के चौकीदार उपेंद्र दास ने बताया कि मुझे ओपी से शव के साथ पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा गया है.
"मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. इनके दोनों हाथ पर कटे का निशान है और गले में दाग भी है. जिससे ये पता चलता है कि खुदकुशी की गई है. शव को उनके साथियों को सौंप दिया गया है"- डॉ एनएल दास, सदर अस्पताल अररिया