बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भावुक होकर शुभम की नानी बोलीं- नाना की इच्छा थी... परिवार से कोई IAS बने... नाती ने पूरा कर दिया - UPSC Exam

यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार (Shubham Kumar) के ननिहाल में जश्न का दौर जारी है. नानी ने भावुक होकर कहा कि उसके नाना कि इच्छा थी कि परिवार से कोई आईएएस (IAS) बने, जिसे उसके नाती ने पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि वे जहां भी काम करें, मन लगाकर करें.

शुभम कुमार
शुभम कुमार

By

Published : Sep 26, 2021, 10:56 PM IST

अररिया: बिहार के कटिहार (Katihar) के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में टॉप कर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. उनकी इस कामयाबी पर उनके घर से लेकर ननिहाल तक जश्न मनाया जा रहा है. अररिया (Araria) जिले के रानीगंज के बिशनपुर वार्ड संख्या 6 में उनके ननिहाल के लोग काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: IAS टॉपर शुभम कुमार ने फोन कर कहा- 'हेलो पापा.. मैं टॉप कर गया'

शुभम कुमार की नानी उषा देवी और मामा नवीन मेहता ने बताया कि शुक्रवार को जैसे ही शुभम का फोन आया कि वह यूपीएससी में बिहार सहित पूरे भारत में प्रथम स्थान लाया है, तो उनलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस खबर के बाद उनके घर आम से लेकर खास लोगों की भीड़ जुट गई.

देखें रिपोर्ट

शुभम की नानी ने कहा कि उनके नाना जी स्व. हरिनारायण मेहता का सपना था कि उसके घर से कोई आईएएस (IAS) बने, जिसे उसके नाती शुभम ने पूरा कर दिया है. वो इतना कहते-कहते भावुक हो गई.

ये भी पढ़ें: VIDEO : रिजल्ट आते ही IAS टॉपर शुभम को दोस्तों ने कंधे पर उठा लिया

वहीं, मामा नवीन ने कहा कि बचपन से ही शुभम तेज था. हमेशा पढ़ाई और ज्ञान की बातें करता है. काफी मिलनसार है और परिवार और रिश्तेदारों के साथ भी काफी घुल-मिलकर रहता है.

आपको बताएं कि शुभम के पापा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं. मम्मी गृहणी हैं. शुभम की इच्छा है कि उन्हें बिहार कैडर ही दिया जाए. वह चाहते हैं कि वह बिहार में रहकर बिहार के विकास के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बिहार कैडर नहीं दिया जाता है तो वे मध्यप्रदेश में काम करना पसंद करेंगे.

पिछले वर्ष भी शुभम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्हें 290 रैंक मिली थी. इससे वह संतुष्ट नहीं हुए थे और दोबारा परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. उनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details