अररिया: बिहार के कटिहार (Katihar) के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में टॉप कर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. उनकी इस कामयाबी पर उनके घर से लेकर ननिहाल तक जश्न मनाया जा रहा है. अररिया (Araria) जिले के रानीगंज के बिशनपुर वार्ड संख्या 6 में उनके ननिहाल के लोग काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: IAS टॉपर शुभम कुमार ने फोन कर कहा- 'हेलो पापा.. मैं टॉप कर गया'
शुभम कुमार की नानी उषा देवी और मामा नवीन मेहता ने बताया कि शुक्रवार को जैसे ही शुभम का फोन आया कि वह यूपीएससी में बिहार सहित पूरे भारत में प्रथम स्थान लाया है, तो उनलोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस खबर के बाद उनके घर आम से लेकर खास लोगों की भीड़ जुट गई.
शुभम की नानी ने कहा कि उनके नाना जी स्व. हरिनारायण मेहता का सपना था कि उसके घर से कोई आईएएस (IAS) बने, जिसे उसके नाती शुभम ने पूरा कर दिया है. वो इतना कहते-कहते भावुक हो गई.