पटना:बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election 2021 ) के दसवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ( Bihar State Election Commission ) ने 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसी कड़ी में अररिया जिले के जोकीहाट में मतदान के दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा ( Uproar in Araria Panchayat Election ) किया है.
ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली
जोकीहाट उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर के बूथ संख्या 184 और 185 पर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है. जिससे बूथ पर चुनाव की प्रक्रिया बाधित हो गई. वहीं बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है, ताकि मामले को शांत कर चुनाव प्रक्रिया शुरू की जा सके.
बता दें कि दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान किया जा रहा है. इसके लिए 11,386 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में कुल पदों की संख्या 10,981 है. जिसमें ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 817 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1106 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 118 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 10,981 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 817 सीट निर्धारित हैं.
इस चरण में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 99,863 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 53,650 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत मुखिया के 7986 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 7862 प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य के 1579 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच के 23,241 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी सरपंच के 5545 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.