अररिया:आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों के डाटा की प्रविष्टि और लागू लॉकडाउन के साथ सामुदायिक रसोई संचालन को लेकर संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ डीएम प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की. समाहरणालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डेटा की प्रविष्टि में तेजी लाने का निर्देश दिया.
जिले में चल रहे सामुदायिक रसोई में जरूरतमंदों को भोजन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ से प्रभावित लाभुकों के डाटा अपग्रेडेशन की समीक्षा के दौरान संतोषजनक नहीं पाया गया.
बाढ़ से पूर्व पिछले वर्ष के प्रभावित लाभुकों का डाटा आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपडेशन किया जाना है. ताकि संभावित बाढ़ के दौरान उनके खाते में राहत राशि का लाभ ससमय पहुंचाया जा सके. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि विभागीय पोर्टल पर लाभुकों का डाटा प्रविष्टि प्रखंड फारबिसगंज, जोकीहाट, नरपतगंज और पलासी की उपलब्धि संतोष जनक नहीं है.