बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रालोसपा ने जारी किया 'वचन पत्र', शिक्षा सुधार और रोजगार पर दिया जोर - बिहार महासमर 2020

रालोसपा के घोषणापत्र में शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर पहले विधानसभा सत्र में ही केंद्र सरकार को इंडियन जीडीसीएल सर्विसेज की स्थापना के लिए प्रस्ताव पास करके भेजा जाएगा.

upendra kushwaha
upendra kushwaha

By

Published : Oct 24, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 1:24 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. रालोसपा का 'वचन- पत्र' जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा सरकार बनने पर हम 15 साल का काम 15 महीने में पूरा करके दिखाएंगे.

'शिक्षा सुधार के लिए 25 वचन की सूची'
रालोसपा के घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से पढ़ाई, दवाई कमाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई की बात कही गई है. वचन पत्र की मुख्य बातों में शिक्षा सुधार के लिए 25 वचन की सूची दी गई है. इसमें बीपीएससी के जरिए गुणवत्ता वाले शिक्षकों की बहाली, शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन पद्धति अपनाने की बात कही गई है.

आरएलएसपी ने जारी किया 'वचन पत्र'

वचन पत्र के माध्यम से बिहार के लोगों से सरकार बनने पर हम पढ़ाई, दवाई कमाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई की सुनिश्चितता का वादा करते हैं.- उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

'नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कर्पूरी ठाकुर विद्यालय'
उपेंद्र कुशवाहा ने सभी स्तरों पर नियुक्त शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने की बात कही. इसके अलावा विद्यालयों में उर्दू पढ़ने वाले छात्रों की उपलब्धता के आधार पर अनिवार्य रूप से शिक्षकों की बहाली और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूरी तरह मुक्त करने की बात कही गई है. कुशवाहा ने कहा की नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बिहार के हर जिले में कर्पूरी ठाकुर विद्यालय की स्थापना करेंगे. इसमें बच्चों को पढ़ने रहने और खाने की मुफ्त आवासीय सुविधा दी जाएगी.

'स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने पर पहले विधानसभा सत्र में ही केंद्र सरकार को इंडियन जीडीसीएल सर्विसेज की स्थापना के लिए प्रस्ताव पास करके भेजा जाएगा. बिहार में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी. पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करने की बात भी उपेंद्र कुशवाहा ने कही.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
उपेंद्र कुशवाहा ने वचन पत्र में बिहार में जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल की नियुक्ति करने और मनरेगा की तर्ज पर स्वामी सहजानंद सरस्वती कृषि रोजगार योजना चलाने की बात कही. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

Last Updated : Oct 24, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details