अररिया: जिले में नहर किनारे महिला के शव मिलने के बाद अब इसकी जांच का मामला गहराने लगा है. नगर थाना पुलिस ने दियारी नहर किनारे से सोमवार को एक 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था. मामले में सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने एंबुलेंस से महिला को ले जाने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
अनसुलझी है अज्ञात महिला के मौत की गुत्थी, अस्पताल उपाधीक्षक ने दिए जांच के आदेश - Unknown womans death
बता दें कि 29 नवंबर को महिला को किसी ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पूर्णिया अस्पताल भेजा गया था. इस बीच सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया.
जाने क्या है मामला?
बता दें कि 29 नवंबर को महिला को किसी ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पूर्णिया अस्पताल भेजा गया था. इस बीच सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया. शारीरिक रूप से अक्षम महिला का शव नहर किनारे कैसे पहुंचा ये जांच का विषय है. महिला पूर्णिया से अररिया कैसे आई इसकी जानकारी भी किसी के पास नहीं है.
'महिला की नहीं हो सकी पहचान'
मामले में एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी होगी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, सिविल सर्जन मदन मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के पास कोई छोड़कर गया था. अस्पताल प्रशासन ने इलाज के लिए भर्ती किया था. स्थिति में सुधार नहीं होने पर सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया. साथ ही उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के ड्राइवर ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया था. अब नहर के पास वह कैसे पहुंची ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.