अररिया:अररिया के रहने वाले दोयुवकों की मौत (Two Youths Died in Araria ) हो गई.दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में जिले के जोकीहाट के दो युवकों की मौत के बाद गुरुवार को दोनों का शव तारण गांव पहुंचा. डेड बाड़ी गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. एम्बुलेंस से शव गांव पहुंचते ही लाश को देखने आसपास के गांव से सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को आरोपी के घर में रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तलह मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-अररिया में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अररिया के रहने वाले 2 युवकों की मौत:मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को तारण गांव के मो.सज्जाद, और मो. खुर्शीद का शव दिल्ली के लोदी रोड स्थित एक नाले से बरामद किया गया था. मृतक सज्जाद और खुर्शीद दोनों चचेरे भाई थे. दोनों का शव दिल्ली से दो अलग-अलग एंबुलेंस से गांव पहुंचा था. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों युवकों की संदेहास्पद मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों को आशंका है कि मजदूरी की लेन-देन को लेकर पहले से चल रहे विवाद में ठेकेदार ने साजिश के तहत हत्या कर तथ्य को छुपाने के लिए दोनों युवकों की लाश को नाले में फेंक दिया.