बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत - अररिया समाचार

जिले में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

two youth die due to drowning in pond
तालाब में डूबने से युवकों की मौत

By

Published : Sep 4, 2020, 1:08 PM IST

अररिया:जिले में मवेशियों को नहलाने के क्रम में दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना में मृतक युवकों की पहचान नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या-02 निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार यादव और 27 वर्षीय गोविंद कुमार यादव के रूप में की गई है.

दो युवकों की मौत
जिले में गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे गांव के पूरब तालाब में दोनों युवक मवेशी (भैंस) को लेकर नहलाने के लिए तालाब चले गए थे. उस दौरान वह खुद भी नहाने लगे थे. इसी क्रम में दोनों तालाब में डूब गए. कुछ लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तालाब की ओर दौड़ पड़े. वहीं गांव के ही कई युवकों ने तलाब में डुबकी लगाकर घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. इस घटना की सूचना मिलते ही फुलकाहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक विकास कुमार यादव अविवाहित था, जबकि मृतक गोविंद कुमार यादव शादी शुदा था. मृतक गोविंद कुमार यादव की दो पुत्री और एक पुत्र है. वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details