अररिया (फारबिसगंज ) : बस पड़ाव सुभाष चौक के पास से जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों तस्करों के पास से 100-100 और 50-50 रुपये के 62200 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं.
फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गुप्त सूचना मिली थी कि आज यहां इस कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा स्थानीय एजेंट को नोटों की डिलीवरी देनी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.