अररिया : बिहार के अररिया में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में सगी बहन थी. यह घटना जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र के चैनपुर मसूरिया गांव की है. यहां मरिया पोखर में नहाने के क्रम में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गयी है. मृतक बच्ची की पहचान 5 वर्षीय राधा कुमारी और 7 वर्षीय निभा कुमारी के रूप में हुई है. बच्चियों के पिता प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना दोपहर के करीब की है. जहां दोनों बहनें अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी.
ये भी पढ़ें : अररिया: खेलने के बाद पोखर में नहाने गई थी बच्ची, डूबने से मौत
छोटी बहन को बचाने के क्रम में दोनों डूबी :पिता ने बताया कि खेलने के क्रम में पास के मारिया तालाब में छोटी बहन राधा कुमारी नहाने चली गई. इसी दौरान तालाब में बने गड्ढे में चले जाने से वो डूबने लगी. पास मौजूद बड़ी बहन निभा ने राधा को डूबते देखा तो बचाने के लिए वो भी तालाब में कूद गई. पानी गहरा होने के कारण बहन को बचाते बचाते वो भी डूब गई. पास खड़े बच्चों ने दोनों बहन को डूबते देखा तो सभी चिल्लाने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के लोग तालाब के पास पहुंचे.
डाॅक्टरों ने किया मृत घोषित : दोनों बहनों को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों बच्चियों को उसके पिता प्रकाश शर्मा आनन फानन में सदर अस्पताल ले गये. यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं अस्पताल पहुंची बच्चियों की मां रो-रो कर बेहोश हो रही थी. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली सदर अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई में जुट गई.
मुखिया ने जताई शोक संवेदना : शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. चैनपुर मसूरिया पंचायत के मुखिया सादिक अख्तर ने शोक संवेदना जताते हुए बताया कि "हमारे पंचायत में ये दुखद घटना घटी है. मृतक दोनों बच्चियां प्रकाश शर्मा की बेटी थी. इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. जैसे ही मुझे बच्चियों के डूबने की जानकारी मिली मैने उन्हें अस्पताल भिजवाया. अब मुआवजे के लिए आगे की प्रक्रिया की जा रही है".