अररिया: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. एनएच-57 के पास मुरबल्ला चौक पर पदाधिकारियों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दो किराना दुकानों को सील कर दिया.
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ पुष्कर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और जवानों के साथ शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लगातार गश्त कर रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुरबल्ला चौक पर आम दिनों की तरह हाट लगा हुआ था. हाट को बंद करवाया गया और लोगों को समझाया गया कि ऐसी स्थिति में संक्रमण और फैलेगा, इसलिए आप लोग खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.