बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आवारा सांड के हमले में दो की मौत, एक घायल - आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया

अररिया में आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है. सांड के हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, आज हुई मौतों के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Araria
आवारा सांड के हमले में दो की मौत

By

Published : Dec 17, 2019, 5:04 AM IST

अररिया: जिले में आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है. भरगामा प्रखंड के हटिया में सोमवार शाम सांड के हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हमले में एक महिला घायल हो गई.

इलाके के लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका जारी है.

सांड

आवार सांड ने किया हमला
ताजा मामला भरगामा प्रखंड के हटिया का है. जहां सब्जी खरीदकर घर लौट रहे गगनदेव विश्वास (60), सूर्या देवी (55) और गुंजन देवी पर आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में गगनदेव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सूर्या देवी और गुंजन देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. इलाके के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सूर्या देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, गुंजन का इलाज अभी जारी है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

आवारा सांड के हमले में दो की मौत, एक घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि अररिया में आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है. सांड के हमले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, आज हुई मौतों के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details