बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News : अररिया में करंट लगने से जल मीनार कर्मी और मजदूर की मौत - अररिया में करंट लगने से मजदूर की मौत

अररिया में दो अलग-अलग जगहों पर बिजली करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two people died due to electrocution in Araria) हो गई. पहली घटना कुजरी के वार्ड नंबर 4 में घटी. नल जल योजना से बनाये गए जल मीनार की सफाई के दौरान 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से जल मीनार कर्मी की मौत हो गयी. वहीं गृह निर्माण के दौरान लोहे का सरिया बिजली की तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

Araria News
Araria News

By

Published : Mar 11, 2023, 6:48 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two people died due to electrocution in Araria) हो गई. पहली घटना कुजरी के वार्ड नंबर 4 में घटी है. यहां टंकी की सफाई के दौरान जल मीनार कर्मी की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना सोहदी गांव की है. मकान निर्माण का कार्य कर रहा भंगोरा गांव का मजदूर करंट की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः Araria News: युवक की नहर में डूबकर मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

जल मीनार की सफाईः कुजरी के वार्ड नंबर 4 में नल जल योजना से बनाये गए जल मीनार की सफाई के लिए सीढ़ी होकर ऊपर चढ़ने के दौरान 40 वर्षीय कुमार जय प्रकाश साह 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जयप्रकाश साह इसी जल मीनार में कार्यरत था. मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता देवी और तीन पुत्र अमन कुमार, पवन कुमार व करण कुमार को छोड़ गए.

सूचना नहीं दी थीः विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जोकीहाट के सहायक विद्युत अभियंता, विजय कुमार ने बताया कि पलासी के कुजरी वार्ड नंबर चार होकर हाई वोल्टेज बिजली का तार बहुत पहले से गया हुआ है. नल जल योजना से पानी का टंकी बाद में बनाया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि अगर सूचना दी गई होती तो विभागीय नियमानुसार कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती.

तार में सट गया छड़: दूसरी घटना में भंगोरा गांव के मो. आरिफ की करंट लगने से मौत हो गई. आरिफ पेशे से मजदूर था. शनिवार को सोहदी गांव के रामेश्वर यादव के घर का काम करने गया था. बताया जाता है कि नए मकान में लगने वाले लोहे की छड़ का पिलर खड़ा करने के दौरान पास से गुजरे 440 वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक वो बुरी तरह झुलस गया था.

परिजन का बुरा हालः ग्रामीणों ने बताया कि बिजली काटने के लिए विभाग को सूचना भी दी गई थी लेकिन देर हो गयी. आरिफ को लेकर पलासी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर नंदकिशोर ने मृत घोषित कर दिया. मो. आरिफ अपने पीछे पत्नी सोमनी तथा एक पुत्री बीबी चांदनी छोड़ गए हैं. आरिफ अपने परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. पत्नी और बेटी का रो- रो कर बुरा हाल था. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जोकीहाट के सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि सोहदी गांव में लोहे की लंबी छड़ को बगैर ऊपर देखे खड़ा कर दिया गया. इसी कारण छड़ बिजली तार के संपर्क में आ गया और घटना घट गई.

"पलासी के कुजरी वार्ड नंबर चार में हाई वोल्टेज बिजली का तार बहुत पहले से गया हुआ है. इस जगह पर टंकी टावर निर्माण किये जाने की कोई सूचना विभाग को नहीं दी गई थी. अगर सूचना मिलती तो या टावर को दूसरी जगह या फिर बिजली खंभे को हटाया जाता. अभी भी उस जगह पर खतरा है. इसलिए कोई भी टंकी के ऊपर जाने का प्रयास ना करें. सोहदी गांव में हुए हादसे की जानकारी मुझे भी मिली है. जहां घटना घटी है उस जगह पर लोहे की लंबी छड़ को बगैर उपर देखे खड़ा कर दिया गया इसी कारण छड़ बिजली तार के संपर्क में आ गया"-विजय कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जोकीहाट

For All Latest Updates

TAGGED:

Araria News

ABOUT THE AUTHOR

...view details