अररिया: नकली नोट का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातर जिले के विभिन्न स्थानों से नकली नोट की बरामदगी होने से सुरक्षा एजेंसी की भी नींद उड़ी हुई है. धड़ल्ले से चल रहे जाली नोटों के कारोबार से देश की आर्थिक सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. बीते दिनों अभी अफगानी नागरिकों का मसला सीमांचल इलाके में ठंडाया नहीं था कि नकली नोटों के रैकेट ने सुरक्षा एजेंसियों के चेहरे की हवाईयां उड़ा कर रख दी है.
अररिया: जाली नोटों के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच जारी - Two Araria smugglers arrested in Nepal
अररिया में नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से जाली नोट बरामद किया गया.
नेपाल पुलिस की गिरफ्त में जालसाज
दरअसल, भारत से नकली नोट को लेकर जा रहे दो युवकों को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. मोरंग एसपी संतोष खडका से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना थी कि भारत से नेपाल दो युवक नकली नोट ले कर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने स्थानीय इलाका पुलिस कार्यालय को इस बाबत कार्रवाई के निर्देश दिए. आदेश का अनुपालन करते हुए रंगेली के इंस्पेक्टर ने अररिया जिले के दो तस्करों शिवरंजन सिंह और कुंदन मंडल को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 200 रुपए के 17 नोट, 100 रुपए के 143 नोट बरामद हुए हैं. इतने भारी बरामदगी के बाद नेपाल भारत सीमा की सुरक्षा की पोल खुलने के साथ साथ छोटे नोटों के भी जाली करंसी बनने पर चिंता जताई जा रही है. पूर्व में अररिया जिले के कनखुदीया से 33 हजार के जाली नोटों के साथ 4 की गिरफ्तारी हुई थी.