बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में बाइक सावर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत

अररिया में सड़क हादसा (Road Accident in Araria) हुआ है. एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में सड़क हादसा
अररिया में सड़क हादसा

By

Published : Apr 7, 2022, 6:40 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (two man died in road accident) हो गई. हादसा रानीगंज एनएच 327 पर स्थित हांसा पेट्रोल पम्प के समीप हुआ है. बताया जा रहा है एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो लोग सवार थे. दोनों वाहन की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव

आरोपी चालक घटनास्थल से फरार: हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. वहीं दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने के लिए तलाश में जुटी है. दोनों मृतकों की पहचान किशनगंज जिले के सीमलबाड़ी गांव निवासी मोहम्मद जफर और कुरसेली गांव निवासी अबू सूफियान के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि दोनों कहां जा रहे थे. पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पुलिस ने शव परिजनों का सौंपा: हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिखलते रानीगंज थाना (Raniganj Police Station) पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार आरोपी चालक की पहचान होने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: कार में टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलटा टैंकर, लोग लूटने लगे पेट्रोल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details