बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः कोसी की धार में दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम - ईटीवी न्यूज

अररिया में दो बच्चे डूब गए. दोनों बेलवा पंचायत के मिर्जा भाग में कोसी की धार में डूब गए. लोगों ने बताया कि दोनों सगे भाई थे. दोनों बच्चे पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे तभी कोसी धार के पास वे लोग खेलने लगे. खेलते-खेलते वे डूब गए. पढ़ें रिपोर्ट..

अररिया में दो बच्चों की डूबने से मौत
अररिया में दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Feb 22, 2022, 8:58 PM IST

अररिया: अररिया में दो मासूम बच्चों की डूबकर मौत (Two Innocent Children Drowned in Araria) हो गई है. दोनों सगे भाई थे. एक की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र 3 साल बतायी जा रही है. घटना बेलवा पंचायत के मिर्जाभाग की है. दोनों बच्चे पढ़ाई कर वापस आ रहे थे, तभी कोसी धार के पास खेलने लगे. खेलते-खेलते दोनों कोसी धार में डूब गए.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: पोखर से बॉल निकालने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बड़ा भाई डूबने लगा तो छोटा उसे बचाने गया लेकिन वह भी डूब गया. जब स्थानीय लोगों को डूबने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों बच्चों की मौत हो गई है.

घटना की जानकारी देते हुए बेलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम ने बताया कि मोहम्मद तौसीफ आलम के दोनों बच्चे बड़े का नाम नूर ए इलाही और छोटे का नाम सैफ अली था. दोनों पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे. तभी नदी की धार में खेलने के क्रम में दोनों की डूबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार के साथ आसपास के लोगों में मातम का माहौल है. क्योंकि इस दर्दनाक हादसे में दोनों सगे भाई की मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details