अररिया:जिले के रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना अंतर्गत बसेटी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना में बसेटी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी आजाद अंसारी और मुन्ना अंसारी का घर जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़े: माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव
अचानक लगी आग
अग्नि पीड़ित आजाद अंसारी ने बताया कि अचानक घर में आग की तेज लपटें उठने लगीं. इस दौरान जब तक कुछ समझ पाते, आग ने पड़ोस के मुन्ना अंसारी के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में मुन्ना और आजाद अंसारी के घर में रखे अनाज, बर्तन, चौकी, कुर्सी, कपड़ा आदि सब कुछ जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़े:पहले 'खाकी' टैक्स की वसूली, फिर टमाटर की चोरी, देखें पटना पुलिस का वायरल वीडियो
करीब दो लाख का नुकसान
आग को बुझाने के दौरान मुन्ना अंसारी का भाई पन्ना अंसारी गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे उपचार के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया है. अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख की क्षति हुई है.